महाराष्ट्र में लॉकडाउन उल्लंघन पर विधायक समेत 6 लोग गिरफ्तार | Maharashtra MLA ravi rana and 5 others arrested by police violating lockdown covid 19 | mumbai – News in Hindi
निर्दलीय विधायक हैं रवि राणा.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि बंद के दौरान सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली पोस्ट और अफवाह फैलाने के संबंध में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि बंद के दौरान सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली पोस्ट और अफवाह फैलाने के संबंध में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि वॉट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया साइट पर समाज में वैमनस्य फैलाने वाली पोस्ट का प्रसार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
अब तक इस संबंध में 197 मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 37 गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बंद लागू करने में देशमुख ने लोगों का सहयोग मांगा है.
मंगलवार को बांद्रा में जुटे सैकड़ों मजदूरबता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा की सड़कों पर आ गए और मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार करीब 1000 दिहाड़ी मजदूर अपराह्न करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन के पास मुंबई उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा (पश्चिम) बस डिपो पर एकत्रित हो गए और सड़क पर बैठ गए. हालांकि बाद में प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लेते हुए उन्हें वापस पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें: बांद्रा पर इकट्ठे हुए हजारों मजदूर तो मल्लिका शेरावत ने पूछा ये सवाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 9:33 PM IST