देश दुनिया

कोरोना संक्रमण के कारण देश में रोजाना 60KM हाईवे निर्माण चाहते हैं गडकरी | nitin gadkari like to speed up highway construction to 60 km daily in india | nation – News in Hindi

कोरोना संक्रमण के कारण देश में रोजाना 60KM हाईवे निर्माण चाहते हैं गडकरी

नितिन गडकरी ने दिया बयान.

केंद्रीय मंत्री गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि रोजी, रोजगार के अवसर बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अवसंरचनात्मक ढांचे के विकास में गति लाना जरूरी है.

मुंबई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को कहा कि वह राजमार्ग निर्माण (Highway) की गति बढ़ाकर दैनिक 60 किलोमीटर तक पहुंचाने की योजना बना रहे है. उनका मानना है कि निर्माण तेज होने से देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से लगे आघात से तीव्र गति से मुक्त होने में सहायता मिलेगी.

गडकरी निर्माण कंपनियों के मंच क्रेडाई-एमसीएचआई के सदस्यों के साथ वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था का बल बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, ‘पहले मैने प्रति दिन 30 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य रखा था. हमने उसे प्राप्त कर लिया है. अब मैं इस लक्ष्य को 60 किलोमीटर प्रतिदिन करने का विचार कर रहा हूं.’ गडकारी ने कहा सड़क परियोजनाओं के निर्माण की गति दो से तीन गुना और तेज करने की जरूरत है.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने हाल में कहा था कि उसने 2019-20 में 3,979 किलोमीटर के बराबर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा किया. 2018-19 में 3,380 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया गया था.गडकारी ने कहा कि रोजी, रोजगार के अवसर बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अवसंरचनात्मक ढांचे के विकास में गति लाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: ‘अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं?’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 11:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button