कोरोना पॉजिटिव MLA से बैठक के बाद अब क्या क्वारंटाइन में जाएंगे CM रूपाणी, आज सुबह होगा तय | cm vijay rupani likely to go in Quarantine after in meeting with corona positive MLA imran khedawala | ahmedabad – News in Hindi
मुख्यमंत्री ने इमरान खेड़ावाला संग की थी बैठक.
गुजरात के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला (Imran Khedawala) मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं.
माना जा रहा है कि बुधवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी एहतियात के तौर पर अपना कोरोना वायरस टेस्ट भी करा सकते हैं. इसके साथ ही बुधवार सुबह यह भी तय होगा कि वह और अन्य मंत्री क्वारंटाइन में जाएंगे या नहीं.
मंगलवार को बैठक में शामिल हुए थे इमरान खेड़ावाला.
बता दें कि गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में जमालपुर-खादी कांग्रेस के विधायक इमरान खेडावाला (Imran Khedawala) कोरोना संक्रमण पॉजिटिव (Coronavirus) पाए गए हैं. इलाज के लिए इमरान को एसवीपी अस्पताल ले जाया जाएगा. इमरान खेडावाला ने मंगलवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के साथ एक बैठक भी की थी. यह बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये हुई थी.मीटिंग में इमरान के साथ कांग्रेस के दो और विधायक थे. तीनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. कई पत्रकारों ने उनका इंटरव्यू भी किया. इसके बाद इमरान कई वरिष्ठ पुलिस अफसरों से मिले. आज से वॉल सीटी इलाके में कर्फ्यू लगना है. वॉल सीटी इलाके में जमालपुर इलाका इमरान का चुनाव क्षेत्र है. इमरान के साथ संपर्क में आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बेहद लंबी है. विधायक होने के चलते वो लगातार लोगों के बीच रहते थे.
यह भी पढ़ें: CM का सख्त आदेश, कहा- UP में छुपे हुए तबलीगी जमात के लोगों को ढूंढ़कर निकालें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 12:04 AM IST