कचरे की गाड़ी में गणतंत्र की मिठाई इसलिए लोगो ने दूरी बनाई

कोण्डागांव। नगर पंचायत फरसगांव में 26 जनवरी को फरसगांव स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के 70 वां वर्ष समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान नगर पंचायत की घोर लापरवाही सामने आई ।कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को स्वल्पाहार वितरण किया गया लेकिन गौर करने वाली बात थी कि बच्चों को बांटा जाने वाला मिष्ठान्न नगर पंचायत फरसगांव की स्वच्छ भारत मिशन की कचरा फेकने वाली गाड़ी से लाया गया। जिस गाड़ी से मिष्ठान्न लाया गया उससे नगर पंचायत क्षेत्र के गली मोहल्ले की गंदगी और कचरा उठाया जाता है। इस दौरान कई बच्चे व नागरिक स्वल्पाहार से दूरी बनाते नज़र आए।
बीमारियों की जड़ है गंदगी, और इस प्रकार खाद्य पदार्थों का कचरा फेंकने वाले वाहन से लाया जाना किसी भी दृष्टि से सर्वथा अनुचित है और घोर लापरवाही है। नगर पंचायत की इस प्रकार के कृत्य और लापरवाही का बुरा प्रभाव स्कूली बच्चों के स्वास्थ पर भी पड़ सकता और अगर ऐसा हुआ तो इसका ज़िमेदार कौन होगा ? अभी हाल ही में नगर पंचायत फरसगांव द्वारा स्वच्छ फरसगांव के उद्देश्य से नगर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया था। नगर पंचायत द्वारा खाद्य पदार्थों को भी कचरा वाहन से लाए जाने की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत अभी भी स्वच्छता अभियान की खुमारी में है और कचरा साफ करने की धुन में यह भी भूल गया कि खाने पीने की चीजों के लिए साफ सफाई की जरूरत होती है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008