COVID-19: राजस्थान में संक्रमण के 108 मामले, केवल जयपुर से 83 केस -108 new COVID-19 positive cases reported in Rajasthan today out of which 83 are from Jaipur | jaipur – News in Hindi
राजस्थान में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1005 हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान (Rajasthan) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के 108 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें से 83 मामले अकेले जयपुर (Jaipur) के हैं. इससे राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1005 हो गई है.
कोरोना वायरस से देश में अब तक 353 लोगों की मृत्यु
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 353 हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,815 है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार शाम से अब तक मरने वालों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 1463 की बढ़ोतरी के साथ 10,815 पर पहुंच गयी है. अब तक 1,189 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9272 लोगों का इलाज अब भी जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.
40 थाना क्षेत्रों में लगा हुआ है कर्फ्यूराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्य भर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा और टोंक बड़े कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए हैं. कोरोना से प्रदेश में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है.
पॉजिटिव मामलों के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है कर्फ्यू का दायरा
लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मामलों के चलते प्रदेश में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. राज्य के करीब चार दर्जन से ज्यादा थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है. कई हॉटस्पॉट्स को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. राज्य सरकार लगातार इसकी समीक्षा कर रही है. कोरोना से बचाव के तमाम उपायों को अपनाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं –
दिल्ली में 1561 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 7 कंटेनमेंट जोन भी बढ़े
COVID-19 लॉकडाउन: Delhi-NCR में आप ऐसे प्राप्त कर सकते हैं कर्फ्यू ई-पास
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 10:30 PM IST