बांद्रा की घटना पर अखिलेश का ट्वीट- अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं?- Akhilesh yadav tweet on the Bandra mumbai maharashtra incident says the rich can be brought from abroad by flights so why not the poor by trains COVID 19 Lockdown uttar pradesh upas | lucknow – News in Hindi
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (File Photo)
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.”
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.”
बांद्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी मजूदर सड़कों पर उतरे
बता दें लॉकडाउन (Lockdown) को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद मुंबई (Mumbai) के बांद्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए. उन्होंने मांग की कि उन्हें उनके मूल स्थानों को जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए. ये सभी प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ट्वीट
दिक्कतों के चलते मूल स्थानों को जाना चाहते हैं वापस
दरअसल पिछले महीने लॉक डाउन लागू होने के बाद से दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अधिकारियों और गैर-सरकारी संगठनों ने उनके भोजन की व्यवस्था की है, लेकिन उनमें से अधिकतर पाबंदियों के चलते हो रही दिक्कतों के चलते अपने मूल स्थानों को वापस जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी के संबोधन के बाद योगी सरकार ने बदला फैसला, ये सुविधाएं स्थगित
बाहरी राज्यों में फंसे यूपी वालों की मदद के लिए CM योगी ने दिए विशेष निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 9:06 PM IST