छत्तीसगढ़
देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200408-WA0025-2.jpg)
रायपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में 21 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद जारी रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही होटल, बार और क्लब को भी 21 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद शराब दुकानों को पहले 31 मार्च तक बंद कर दिया था। इसके बाद इसकी अवधि 7 अप्रैल तक बढ़ाई गई। फिर नया आदेश जारी करते हुए इसे 14 अप्रैल तक बढ़ाया था। अब लॉकडाउन की तारीख बढ़ने के बाद इसे 21 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। हालांकि अभी भी उम्मीद नहीं कि 3 मई से पहले शराब दुकानें खुलेगी। लेकिन 21 अप्रैल को एक और आदेश जारी होगा। जिसमें तय हो जाएगी कि शराब दुकान खुलेंगी कि नहीं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100