COVID-19 लॉकडाउन: Delhi-NCR में आप ऐसे प्राप्त कर सकते हैं कर्फ्यू ई-पास – How to get curfew e-pass in Delhi-NCR in lockdownऐसे प्राप्त कर सकते हैं कर्फ्यू ई-पास | delhi-ncr – News in Hindi

इन क्षेत्रों के लोगों को जारी किए जाएंगे पास
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में, कर्फ्यू पास या मूवमेंट पास दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रक्रिया के तहत कर्फ्यू ई-पास जारी किए जाएंगे. यह पास इन क्षेत्रों के लोगों को जारी किया जाएगा-
– सरकारी अधिकारियों, स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों को– फायर ब्रिगेड, जेलों के कर्मचारियों
– उचित मूल्य की दुकानों और वितरण अधिकारियों को
– बिजली और जल विभाग को
– प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को
– रसायनज्ञ, पशु चारा उपलब्ध कराने वाले लोगों को
– हवाई अड्डे, मेट्रो और रेलवे कर्मचारियों को
दिल्ली-एनसीआर में ऐसे प्राप्त करें कर्फ्यू ई-पास
आप दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ई-पास प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइटों पर विजिट कर सकते हैं-
Delhi: https://epass.jantasamvad.org/epass/relief/english/
Gurgaon: https://onemapggm.gmda.gov.in/movementpassggm/admin/Register
Noida/Ghaziabad: http://164.100.68.164/upepass2/
Faridabad: https://covidssharyana.in
दिल्ली-एनसीआर में मूवमेंट पास के लिए ऐसे आवेदन करें
चरण 1: दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाएं
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, On मूवमेंट पास ’टैब पर क्लिक करें
चरण 3: लॉग-इन करने के लिए एक खाता बनाएं
चरण 4: उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें
चरण 5: ई-पास फॉर्म भरें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
चरण 6: सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें
चरण 7: एक बार आपका पास स्वीकृत होने के बाद आपको प्राधिकरण से संदेश प्राप्त होगा
चरण 8: एक प्रिंट-आउट लें और बाहर जाते समय इसे अपने साथ रखें
ये भी पढ़ें –
COVID-19: 3 केस वाला क्षेत्र रेड जोन घोषित, अब तक दिल्ली में 47 रेड जोन
COVID-19: जयपुर में 71 नए मामले, राजस्थान में संक्रमण के 969 केस