Airlines refuse to refund cancelled tickets money during extended lockdown offer to reschedule flights | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/indigo.jpg)
![Lockdown 2.0: अगर कैंसिल हुई है फ्लाइट तो फंस सकते हैं आपके पैसे, कंपनियां नहीं दे रही हैं नकद रिफंड Lockdown 2.0: अगर कैंसिल हुई है फ्लाइट तो फंस सकते हैं आपके पैसे, कंपनियां नहीं दे रही हैं नकद रिफंड](https://images.hindi.news18.com/optimize/CjHeFCEaTfm6_A1-BGVUKsGzA0Q=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/03/indigo.jpg)
लॉकडाउन बढ़ने की वजह से अगर कैंसिल हुई है फ्लाइट तो फंस सकते हैं आपके पैसे!
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री (Domestic and International Flights Cancelled due to lockdown extension) उड़ानों को रद्द कर दिया गया था. हालांकि, एयर इंडिया को छोड़कर अधिकतर एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद के लिए घरेलू टिकट की बुकिंग कर रही थीं. अब ये एयरलाइन्कंस कंपनियां टिकट का पैसा नकद देने से इनकार कर रही हैं. कंपनियों का कहना है कि यात्री अपनी टिकट्स री-शिड्यूल करा लें.
टिकट को री-शिड्यूल कराने का ऑफर
विस्तारा के प्रवक्ता का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक हमने अपनी उड़ानें तीन मई तक के लिए रद्द कर दी हैं. हम इस समय बुक किए हुए टिकट को रद्द करने की प्रक्रिया में हैं और हम अपने ग्राहकों को 31 दिसंबर 2020 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के किसी अन्य तारीख में टिकट बुक करने का ऑफर देंगे. हालांकि, एयरलाइन ने कहा कि यदि किराये में अंतर आता है तो वह यात्री को चुकाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पार्ट-2: रेलवे ने 3 मई तक कैंसिल की सभी यात्री ट्रेनें
Airlines decide not to refund customers in cash for cancelled flights & instead offer them rescheduling of tickets without any additional fee. #Lockdown #COVID19
— Press Trust of India (@PTI_News) April 14, 2020
इंडिगो ने भी 3 मई तक सभी उड़ानें रद्द की
इंडिगो ने भी तीन मई तक सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह बुकिंग रद्द करने की प्रक्रिया में है. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों का पैसा पीएनआर में क्रेडिट शेल के रूप में सुरक्षित है, इसे टिकट बुकिंग की तारीख के एक साल बाद तक इस्तेमाल किया जा सकता है. स्पाइस जेट ने भी कहा कि जिन ग्राहकों ने टिकट बुक कराया था उनका पैसा क्रेडिट शेल में सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें: Lockdown 2.0- घर बैठे खरीदें सस्ता सोना, 20 अप्रैल से सरकार शुरू करेगी बिक्री
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 6:50 PM IST