COVID-19: CM केजरीवाल बोले- 3 मई तक नहीं बढ़ता लॉकडाउन तो और बढ़ जाती बीमारी – CM Arvind Kejriwal praised Prime Minister Narendra Modi for extending lockdown till 3rd May | delhi-ncr – News in Hindi


अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में करोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी चिंता का विषय है, हम सबको मिलकर इसे रोकना है. (फाइल फोटो)
कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई है. सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
3 केस वाले क्षेत्रों को घोषित किया जा रहा है रेड जोन
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 47 ‘रेड जोन’ हैं. रेड जोन घोषित करने के मापदंड को अब और कठोर बना दिया है. पहले जिस क्षेत्र में 10 या अधिक कोविड-19 के मामले सामने आते थे. अब यदि किसी क्षेत्र में कोरोना वायरस के 3 मामले सामने आते हैं, तो उसे ‘रेड जोन’ घोषित किया जा रहा है. ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना वायरस के 1 या 2 सकारात्मक मामले पाए जाते हैं, उसे ‘ऑरेंज जोन’ घोषित किया जाता है. इस क्षेत्र में अधिक मामले पाए जाने पर इसकी निगरानी की जाती है और इसे ‘रेड जोन’ घोषित किया जाता है.
अभी तक नहीं मिली है रैपिड टेस्टिंग किटदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि, ‘हमें अभी तक रैपिड टेस्टिंग किट प्राप्त नहीं हुई हैं. इस किट की बहुत आवश्यकता है. केंद्रीय सरकार उन किटों को प्राप्त करने वाली है जिन्हें आयात किया गया है. फिर केंद्र सरकार से हम भी प्राप्त करेंगे. जिस दिन हम इस किट को प्राप्त करेंगे, उसी दिन से हम उसके साथ काम करना शुरू कर देंगे.’
देश में 15 राज्यों के 25 ज़िले ऐसे हैं जो कोरोना वायरस (Corona Virus) से जूझने के बाद मुक्त हो चुके हैं. माना जा रहा है ऐसे ज़िलों को लॉकडाउन से छूट मिलनी शुरू हो जाएगी. कुछ ज़िले ऐसे भी हैं जहां कोरोना ने पैर नहीं पसारे हैं. इन्हें भी छूट वाले ज़िलों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1211 नए मामले, 31 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही इस अवधि में 31 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना के संक्रमण के कुल मामले 10,363 हो गए हैं, जबकि अब तक इससे 339 लोगों की मौत हो चुकी है. अग्रवाल ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से अब तक 1036 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें –
COVID-19: 3 केस वाला क्षेत्र रेड जोन घोषित, अब तक दिल्ली में 47 रेड जोन
COVID-19: जयपुर में 71 नए मामले, राजस्थान में संक्रमण के 969 केस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 5:54 PM IST