देश दुनिया

602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल तैयार, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देगी सरकार | CoronaVirus Government will give free ration to 80 crore people for three months Home Ministry | nation – News in Hindi

देश में 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल तैयार, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देगी सरकार

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय प्रेस वार्ता

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा क‍ि 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है.

नई दिल्‍ली. गृह मंत्रालय ( Ministry of Home Affairs) ने मंगलवार शाम को कहा कि 80 करोड़ लोगों को सरकार तीन महीने तक मुफ्त राशत देगी. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पीएस श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों को 5 किलो फ्री राशन दिया जाएगा. 24 घंटे राशन की आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी. मजदूरों की दिक्‍कत और उनकी मदद करने के लिए शिकायत केंद्र बनाए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से निपटने के लिए अब तक 602 कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाया जा चुका है. इसमें 1,06,719 आइसोलेशन बेड और 12,024 आईसीयू बेड की सुविधा है.

24 घंटे में 1211 नए केस, 31 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा क‍ि कल 31635 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्‍या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.हमारे पास पर्याप्‍त किट: ICMR
स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर ने कहा कि कल हमने बताया था कि हमारे पास जो किट है वह छह सप्‍ताह चल सकती है. इसके साथ ही हमें आरटी-पीसीआर किट की एक और खेप मिल गई है. अब हमारे पास किट की संख्‍या पर्याप्‍त है.

उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा RT-PCR के लगभग 33 लाख किट के ऑर्डर किए जा रहे हैं. 37 लाख रैपिड किए किसी भी समय आ सकती है. जबकि अभी तक 2 लाख 31 हजार 902 टेस्ट किए गए हैं.

लॉकडाउन के उल्‍लंघन में 17585 एफआईआर दर्ज: गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने कहा क‍ि लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने के आरोप में 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्‍त कर लिया गया है. फेक समाचार फैलाने को लेकर 12 टिकटॉक बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 4:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button