अति आवश्यक हो तो निकालें राशि : कलेक्टर
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मुंगेली। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत महिला हितग्राहियों के बैंक खाते में 500 रुपए की राशि जमा हो चुके हैं। उन्होंने आवश्यक होने पर ही राशि निकालने का बात कही है। उन्होंने बताया बैंक खाते में जमा राशि कभी भी निकाली जा सकती है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने महिला हितग्राहियों को बैंक से राशि निकालने के लिए फिजिकल डिस्टेसिंग के नियमों के पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत राशि उनके बैंक खाते में जमा हो गई है। उनके खाते मे राशि सुरक्षित है। उन्होंने राशि निकालते समय सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने खाते में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत् बैंक मित्र एवं बैंक द्वारा नियुक्त निकट्तम ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम का भी उपयोग करने की समझाइश दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100