Uncategorized
निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद करना भी मतदाता का ही कर्तव्य है
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/01/logo1-Copy-3.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- निष्पक्ष चुनाव कराने में मदद करना भी मतदाता का ही कर्तव्य है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी योगदान दें। उक्त बातें तहसीलदार सुभाष शुक्ला शासकीय हाई स्कूल ने युवा मतदाता दिवस कार्यक्रम में कही।
उन्होंने मतदाताओं के कर्तव्यों को विस्तार से बताया। प्राचार्य एनआर पैकरा ने बताया कि सभी मतदाताओं को जागरूक कर एक-एक वोट का महत्व समझाना होगा। इसके लिए सभी जुट जाएं। कार्यक्रम में प्रो. जीएम ध्रुवे, उदयशंकर श्रीवास्तव सहित प्राध्यापकगण,राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जीएल पाटले के साथ छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117