छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से निगमवासियों को बचाने रिसाली निगम एलर्ट मोड पर

भिलाई। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोराना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए रिसाली निगम प्रशासन पूरा एलर्ट मोड पर है तथा संक्रमण से बचाव व नियंत्रण एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर एहतियाती कदम उठाये जा रहे है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू द्वारा रिसाली निगम के सभी वार्डो के चैक चैराहों, सार्वजनिक जगहा,ें व्यापारिक संस्थानों, फुटकर सब्जी स्थलों का सघन दौरा किया गया था। उक्त स्थलों पर माक्स नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं होने पर निगम आयुक्त द्वारा अपने मातहत अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई थी तथा उडऩ दस्ता टीम में निगम के कार्यपालन यंत्री आर.के.साहू, सहायक यंत्री बी.के सिंह,  उपयंत्री हिमांशु कावड़े, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, सहा0 राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम एवं निगम कर्मचारी गोपाल सिन्हा तथा कादिर खान को उडऩदस्ता टीम में शामिल कर शासन के दिशा निर्देशो का फुटकर व्यवसायियों को पालन करवानें का आदेश दिया गया निगम आयुक्त के आदेश का अधिकारियों में व्यापक असर देखने को मिला सुबह से ही निगम अधिकारी रूआबांधा, रिसाली के आजाद मार्केट, कृष्णा टाकीज रोड, रिसाली बस्ती, रिसाली बाजार चैक, रिसाली सेक्टर के चैक चैराहों, रिसाली दशहरा मैदान, शीतला मंदिर चैक, टंकी मरोदा चैक, मैत्री गार्डन चैक, बी.आर.पी चैक एवं स्टेशन मरोदा के आवश्यक सेवाओं के दुकानो को छो? कर अनाधिकृत दुकानों को बंद कराया गया एवं माक्स पहन कर व्यवसाय संचालित करने की हिदायत दी गई अनाधिकृत रूप से खुली दुकानदारो सेे तीन हजार पांच सौ रूपये का दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया । साथ ही साथ निगम के उ?न दस्ता टीम के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर डी.पी.एस चैक रिसाली के फल विक्रेताओं को हटाया गया तथा कृष्णा टाकीज रोड के फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं करने पर उक्त स्थल से हटाकर उनके सब्जियों को जब्त किया गया विदित हो कि रविवार को आयुक्त महोदय के निरीक्षण के दौरान उक्त सब्जी विक्रेताओं को समझायिस भी दी गई थी उ?नदस्ता टीम द्वारा निगम क्षेत्र के बैंको, पी.डी.एस दुकानों एवं आवश्यक सेवाओं के दुकानो पर पहुंच कर नागरिको से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का निर्देश दिया गया ।

Related Articles

Back to top button