आवाजाही वाले सार्वजनिक स्थलों में भी किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य

भिलाई। बाजार, सार्वजनिक स्थान एवं आवश्यक सेवा वाले दुकानों के पास भीड़ जमा न हो इसका पालन कराने निगम द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है साथ ही ऐसे क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा निगम क्षेत्र के वार्डों में सैनिटाइजिंग का कार्य जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला फायर ब्रिगेड, टैंकर एवं हैन्ड स्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य सघन रूप से कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उडऩदस्ता की टीम निगम क्षेत्र के सभी बाजारों पर निरीक्षण कर व्यापारी तथा ग्राहकों को फेस कवर करने मास्क या गमछा अनिवार्य रूप से बांधने के निर्देश दे रहे हैं। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम निगम क्षेत्र के सभी वार्डों को सेनेटाइज करने कार्य कर रही है। सोडियम हाइपोक्लोराइड से आवश्यक सेवा वाले दुकानों के आसपास तथा बाजार,व्यसायिक क्षेत्र व घर के आस पास टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से जोन 01 व जोन 02 क्षेत्र के 932 स्थानों पर कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया। निगम का स्वास्थ्य अमला जनजागरूकता हेतु पाम्प्लेट का वितरण कर लोगों को बता रहे है कोरोना का संक्रमण एक दूसरे से फैलता है इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें तथा हाथों को बार-बार हैंडवाश या सेनेटाइज करते रहे। निगम क्षेत्रांतर्गत आज वार्ड 20 प्रगति नगर, हैदराबाद कालोनी, अंबेडकर नगर, वार्ड 23 चटाई क्वार्टर, मछली मार्केट, वार्ड 22 सतनाम पारा, वार्ड 33 सडक 02 के पीछे, सर्विस रोड, क्रांति मार्केट रोड, शिवमंदिर रोड, पंप हाउस ग्राउंड, केनाल रोड, वार्ड 31 आदीवासी मोहल्ला, मिनीमाता नगर, श्रमिक बस्ती, वार्ड 25 संतोषी पारा, यादव पारा, विवेकानंद नगर, सुलभ के आस-पास, बंगाली मोहल्ला, मुरकु लाइन, शिव मंदिर लाइन, ब?े नाली के आसपास, दुर्गा मंदिर के आसपास, नहर किनारे क्षेत्र, इंदिरा नगर मोहीनी महाराज लाईन, ठेठवार पारा गायत्री आटा चक्की, दुर्गा नगर, अयप्पा नगर, कुरूद रोड, सरोज किराना, सतनाम भवन, गार्डन क्षेत्र, सन वेली लाईन सडक 16, सरदार गली, प्रियदर्शनीय परीसर, गुलमोहर पार्क, साबर साटी लाईन, गुप्ता होटल, मजार के आस पास,सुरेश हलवाई लाईन, स्कुल जे.पी नगर, बी.एस. पी पानी टंकी, सतनामपारा, श्याम नगर, महात्मा गाँधी नगर , शिव मंदिर के आस पास, जवाहर मार्केट के पीछे, मोहल्ला महात्मा गाँधी नगर, वार्ड 21 बैकुंठ धाम सब्जी मंडी में साफ सफाई के साथ सभी क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लाराइड से सेनेटाइज किया गया।