छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम में मानवीय संवेदनाओं की दानदाताओं ने पेश की मिशाल

भिलाई। नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु लागू किये गये लाकॅडाउन से गरीब श्रमिक वर्ग का हाल बेहाल है गरीब मजदूर वर्ग के घर के चूल्हे चैाके में शमशान सी शांति को देख कर कठोर दिल वाले का कलेजा भी पिघल जायेगा। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री की दुरदृष्ट्रि का ही परिणाम है कि बी.पी.एल कार्ड धारियों का दो महिने का एक मुश्त चावल मिलने से भूखमरी की स्थिति काफी हद तक सभ्भल गई परंतु आज भी श्रमिक क्षेत्र में बहुतायत गरिब वर्ग जिनका बी.पी.एल कार्ड नहीं बना है उनके लिए रिसाली निगम प्रशासन एवं उस क्षेत्र के दानदाता देवदूत बने हुए है। निगम रिसाली क्षेत्र के दानदाताओं, महिला स्व0 सहायता समूहो,ं विभिन्न समाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं, जागरूक नागरिको  द्वारा खुले हाथ से सूखा राशन सामाग्री माक्स एवं सैनिटाइजेशन निगम कार्यालय रिसाली के फुड सेल को सौप कर संकट की इस घड़ी में माननीय संवेदनाओं का परिचय दे रहें है। इसी कड़ी में आज रिसाली गोंडवाना समृद्ध समिति रिसाली द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में इन्कावन हजार रूपये का चेक निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू  को प्रदान किया गया समाज के पदाधिकारी अशोक कंगाली, महासचिव राजेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्री गजाधर नेताम उपस्थित थे । बी.एस.पी के सिनियर मैनेजर एवं अंचल के साहित्यकार रिसाली निवासी ऋषि गजपाल द्वारा पचास किलो चावल, पांच किलो आलु, पांच किलो प्याज, तीन किलो दाल, तीन किलो शक्कर फुड सेल को प्रदान किया। रिसाली केे समाजसेवी विनय जैन द्वारा माक्स सौपा गया, बापी चटर्जी रिसाली सेक्टर द्वारा अस्सी किलो चावल दिया गया, मैत्री कुंज जनकल्याण समिति द्वारा तीन सौ पांच किलो ग्राम चावल निगम के फुड सेल को प्रदान किया गया, समाजसेवी मोहित देशमुख द्वारा दो क्विंटल चावल दिया गया, रिसाली निवासी दुर्गेश्वरी द्वारा तीस किलो चावल निगम के फुड सेल को सौपा गया, दिगंबर जैन समाज रिसाली द्वारा एक बोरी नमक निगम प्रशासन के फुड सेल को दिया गया, बीजेपी रिसाली मंडल द्वारा एक सौ पचास माक्स निगम प्रशासन को सौपा गया उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव पांडे, मंत्री ओ.पी रजक, रमेश यादव, कमलश हिरवानी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुल श्रेष्ट मोगरा देशमुख पूर्व पार्षद उपस्थित थी। निगम आयुक्त एवं जोन आयुक्त ने दान दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किये है।

Related Articles

Back to top button