कोरोना को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला कलेक्टर से

लॉकडाउन पर व्यवस्थाओं को लेकर की गई चर्चा
भिलाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश अंकित आनंद से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिमा चन्द्राकर, प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र साहू, जिलाध्यक्ष तुलसी साहू व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुश पिल्लई शामिल हुए। बैठक में जिलाधीश अंकित आनंद से कॅरोना महामारी से उत्पन्न संकट व समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशाशन पूरी तरह से चुस्त हो कार्य कर रही है। लोगों की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो रहा है। बैठक में ग्रामीणों को छतिपूर्ती राशि के भुगतान, राशन की आपूर्ती, भोजन, मास्क व सेनेटाइजर उपलब्धता की पूरी जानकारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा ली गई।
ग्रामीण क्षेत्र में स्वस्थ्य सेवाएं, मनरेगा भुगतान आदि की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले के 2153 श्रमिक रुके हुए हैं जिनको प्रशाशन द्वारा अथवा ठेकेदार द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही 358 श्रमिक दुर्ग जिले के अन्य राज्यों में फंसे जिनको स्थानीय सरकारों के माध्यम से पूरी मदद प्रदान किया जा रहा है। जिलाधीश द्वारा आस्वस्थ किया गया कि जो भी जानकारी शिकायत या सुझाव प्राप्त हो रहा है जन हित मे उसको क्रियान्वयन किया जा रहा है।