पैदल बालाघाट जा रहे श्रमिकों को सुपेला चौक पर सुपेला पुलिस ने रोक किया क्वारंटाइन
भिलाई। लॉकडाउन में श्रमिकों कर स्थिति काफी दु: खद होती जा रही है। काम बंद होने के कारण दैनिक वेतन पर काम करने वाले कामगारों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इसे देखते हुए दूसरे राज्यों से आए श्रमिक लॉकडाउन कर तिथि आगे बढऩे की आंशका से ही घबराने लगे हैं और किसी भी तरह से अपने घर पहुंचने की जुगत लगा रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया आज शाम को सुपेला चौक पर देखने को मिला। दरअसर रायपुर में टाइल्स लगाने का काम करने वाले कारीगर सहित 11 श्रमिक अपने गृहजिले मध्यप्रदेश के बालाघाट के लिए निकले। रविवार को रायपुर से निकलने वाले यह श्रमिक सोमवार शाम को सुपेला पहुंचे। इस बीच वे कई जगह रुके ताकि किसी की नजर इनपरप न पड़े। लेकिन सुपेला घड़ी चौक पर पुलिस की नजर इन पर पड़ गई। इससे पहले के यह आगे बढ़ते सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने इन सभी श्रमिकों को समझाया और विश्राम गृह नेहरू भवन में इन्हें ठहराया।