Uncategorized

मौसम ने अचानक करवट बदल ली

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़  बलौदाबाजार- शुक्रवार अल सुबह आसमान में छाए बदलों व ठंडी हवाओं के थपेड़ों के साथ मौसम ने अचानक करवट बदल ली। शुक्रवार की सुबह अचानक आसमान में छाए बदलों व शनिवार को दिनभर हुई रिमझिम बारिश का असर दोपहर तक जारी रही। लोग घरों में ही ठंड से बचने को दुबके रहे। हालांकि शुक्रवार की सुबह चंद मिनट के लिए सूर्य के दर्शन हुए फिर बादलों के ओट में छुप गए। बारिश के कारण दिनभर कंपकंपी रही। शीतलहरी के कारण ठंड एकाएक बढ़ गई।

इधर दिन भर लोगों को सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं लोगों ने वर्षा व ठंड से बचने के लिए अपने घरों में अलाव का सहारा लिया। जरूरी कार्य होने की स्थिति में ही लोग घरों से निकले। हालांकि रविवार को बारिश नहीं हुई लेकिन दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा। वही बारिश ने स्टॉर रेटिंग पाने जुगाड़ में लगी नगर पालिका की पोल खालकर रख दी है। पुरानी बस्ती स्थित नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से नालियों में भरा कचरा बारिश के चलते रोड के उपर तैरती नजर आई।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button