राहुल गांधी के आगमन को लेकर श्रममंत्री ने ली कांग्रेसियों की बैठक
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी के 28 जनवरी को राज्योत्सव मैदान रायपुर में आयोजित किसान आभार रैली के संबंध में नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार जिला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष दिनेश यदु, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, कांग्रेस विधायक प्रत्याशी भाटापारा सुनील माहेश्वरी व जिला के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी जनघोषणा पत्र में कही गई बातों पर खरा उतरते हुए किसानों की कर्ज माफी व 2500 रुपये समर्थन मूल्य को तत्काल प्रभाव से लागू कर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास किया।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार ग्रामीण अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा, शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल, पलारी अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल, लवन अध्यक्ष देवीलाल बार्वे, कसडोल अध्यक्ष अशोक यादव, बिलाईगढ़ अध्यक्ष नेमीचंद केशरवानी, भाटापारा ग्रामीण भरत वर्मा, शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सिमगा अध्यक्ष कृष्ण कुमार नायक, प्रभारी महामंत्री समीर अग्रवाल उपस्थित थे। ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा ने क्षेत्र के किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117