COVID-19: UP में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए, इनमें 35 तबलीगी जमाती – COVID-19 Coronavirus 75 positive cases were reported in the uttar pradesh today | lucknow – News in Hindi
यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 558 हो गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
सोमवार रात तक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोनो वायरस (Coronavirus) के 75 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 35 तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से संबंधित हैं. इससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 558 हो गए हैं.
75 #Coronavirus positive cases were reported in the state today (including 35 related to Tablighi Jamaat). Total number of positive cases in the state stands at 558: State Health Department pic.twitter.com/sQX8nDp3Wl
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2020
25 जिलों में 62 हॉटस्पॉट की पहचान
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार पहल की जा रही है. इसके लिए प्रदेश के कई जिलों में हॉटस्पॉट की पहचान की गई थी. इन इलाकों से कोरोना संक्रमण के ज्यादातार मामले सामने आए हैं. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 25 जिलों में 62 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है.
इन जिलों में 1,62,664 घरों की पहचान हुई है और यहां 9 लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं. इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के 80 मामले सामने आये हैं. जबकि अन्य 15 जिलों में 146 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है. यहां 1,71,232 घरों में 9,78,055 लोग रह रहे हैं. इन इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी जारी है.
अवस्थी के अनुसार, यहां अब तक 401 केस कोरोना संक्रमण के मिले हैं. सभी डीएम ने खुद पहले चरण में 15 जिलों और दूसरे चरण में 25 जिलों में हॉटस्पॉट की पहचान की है. अवस्थी का कहना है कि कोरोना के 85% मामले ‘रिंग फेंस’ के अंदर के हैं.
30 अप्रैल तक जारी रह सकता है लॉकडाउन
सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण यूपी की योगी सरकार ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) को जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है. दरअसल, यहां के जिलों में प्रदेश के जिलों को दो भागों में बांटा गया है. इनमें से एक वर्ग के जिलों में कुछ रियायतें दी जा सकती हैं. इस श्रेणी में वैसे जिले शामिल होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. जबकि वर्ग बी में वह जिले हैं जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है.
ये भी पढ़ें –
COVID-19: मंडियों में सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करने को 4 विशेष कार्यबल गठित
COVID-19: राजस्थान में संक्रमण के 43 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 847 हुई
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 11:25 PM IST