देश दुनिया

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर पर फरीदाबाद में हमला – A doctor of Maulana Azad Medical College in Delhi attacked in Faridabad haryana police nodrss | faridabad – News in Hindi

COVID-19 ड्यूटी पर तैनात दिल्ली के डॉक्टर पर फरीदाबाद में हमला, FIR दर्ज

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला हुआ है.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) के एनाटॉमी विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर हरियाणा के फरीदाबाद में हमला हुआ है. घटना को लेकर हरियाणा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों पर हमले भी लगातार जारी हैं. सोमवार को एक बार फिर से दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर हमला हुआ है. डॉ. देवेंद्र नाम के एक रेजिडेंट डॉक्टर को हरियाणा के फरिदाबाद में बड़ी बेहरमी से मारा गया है. डॉ. देवेंद्र सोमवार को फरीदाबाद से अपनी गाड़ी में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के लिए निकले थे. रास्ते में लोगों ने उनकी गाड़ी पर जब COVID-19 का स्टिकर देखा तो गाड़ी रुकवा कर हमला कर दिया. लोगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीटा, जिसमें डॉ. देवेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए. ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. इस घटना की एफआईआर फरीदाबाद में दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने किया हमला

आपको बता दें कि डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों सभी राज्य सरकारों को विशेष उपाय करने की सलाह दी थी. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ने में इस समय डॉक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में डॉक्टरों पर हमले और उन पर थूकने की भी खबर आ रही है. डॉक्टरों पर हो रहे हमले या उनके साथ इस तरह के दुर्व्यवहार को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

coronavirus, covid-19, Attack on doctors,faridabad, haryana, maulana azad medical college, delhi police action, haryana police, muslim view, chandan nagar, indore, delhi, safdrjung hospital, corona, hindi news, कोरोना वायरस, हिंदी न्यूज, डॉक्टरों पर हमला, कोरोना वायरस, लव अग्रवाल, PPE, ventilator, health ministry, coronavirus, lav aggarwal, dr devendra mamc, डॉ देवेंद्र, फरीदाबाद, फरीदाबाद पुलिस, हरयाणा पुलिस,

डॉक्टरों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों सभी राज्य सरकारों को विशेष उपाय करने की सलाह दी थी.

कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खासकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोग या उनके परिवारवाले डॉक्टर्स के साथ इस तरह की घटना से काफी आहत हैं.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आई हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की खबर सामने आने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओं सहित सामाजिक संगठनों ने इसकी निंदा भी की है. कई राज्य सरकारों ने तो एफआईआर दर्ज कर दुर्व्यहार करने वाले शख्स को गिरफ्तार भी कर चुकी है. बावजूद इसके ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है.

ये भी पढ़ें:

सरकारी आदेश के बावजूद लॉकडाउन में फीस मांग रहे कई प्राइवेट स्कूल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए फरीदाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 9:20 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button