एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति गीतों में झूमे स्रोता
दुर्ग। एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अबरार पुवार एवं सहयोगी छत्तीसगढ़ मंच अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत थे। उन्होने बताया कि पुराना बस स्टैंड में देशभक्ति कार्यक्रम का यह प्रथम आयोजन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जनमल बोथरा ने की। हाजी नूर मोहम्मद पुवार,श्रीमती रत्ना नारमदेव , युवा नेता विवेक मिश्रा,आमिर तिगाला,नज़रुद्दीन खोखर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सज्जनमल एवं हाजी नूर मोहम्मद का स्मृति चिन्ह देकर अरुण वोरा द्वारा सम्मान किया गया। जयंत भरने के शानदार संचालन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई । छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला श्रीमती माधुरी आनंद ने ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी, एवं दिल दिया है जान भी देंगे गीत गाकर लोगो को अपनी जगह खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । छत्तीसगढ़ वॉइस् से नवाजे गए मोहम्मद फारुख ने ऐ मेरे प्यारे वतन तुझपे दिल कुरबान तथा संदेशे आते है फैजी सर के साथ मिलकर गाया जिसकी सबने तारीफ की। मशहूर गायक सपन दादा ने कर चले हम फिदा जान वतन साथियो से लोगो में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। फैजी सर ने जहां डाल डाल पे सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा भारतीयता का अहसास कराया। उभरती गायिका कृति बक्शी ने देश मेरा रंगीला, तथा रचना भरने ने के मेरा इंडिया गीत से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। मोहन चौहान ने देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आये गाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हेमंत साहू ने वतन पर जो फिदा होगा अमर वो नवजवान होगा। राजेश जैन सराफ ने मेरे देश की धरती सोना उगले की शानदार प्रस्तुति कर लोगो में देशप्रेम की भावना भर दी। संजय दुबे ने जिंदगी मोत न बन जाये सम्हालो यारो गीत गाकर लोगो में अपनी छाप छोड़ी। कार्यक्रम में दिनेश जैन, रज्जब अली,रानी सैय्यद ,रुस्तम भाई,राजेश जैन ,हाजी मिर्जा साजिद बैग, मोहम्मद समी ,का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर काफी संख्या में शहर के नागरिक गैन उपस्थित थे।