मुंबई में सामने आए कोरोना के 150 नए केस, 9 लोगों की मौत के साथ अब तक 100 की गई जान | 150 new cases in mumbai maharashtra on monday deatk toll to 100 covid 19 coronavirus | mumbai – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/mumbaico.jpg)
![मुंबई में सामने आए कोरोना के 150 नए केस, 9 लोगों की मौत के साथ अब तक 100 की गई जान मुंबई में सामने आए कोरोना के 150 नए केस, 9 लोगों की मौत के साथ अब तक 100 की गई जान](https://images.hindi.news18.com/optimize/lCml1caP_1Gs8DKY3jrEAwWAhpY=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/mumbaico.jpg)
मुंबई में किया जा रहा है सैनिटाइजर का छिड़काव.
बीएमसी (BMC) के अनुसार मुंबई (Mumbai) में सोमवार को कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या बढ़कर 1,549 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है.
बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को मुंबई में 259 कोरोना संदिग्ध सामने आए. शहर में इनकी संख्या बढ़कर 4,733 हो गई है. वहीं सोमवार को आर्थिक राजधानी में 43 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इनकी संख्या भी बढ़कर अब 141 हो गई है.
![](https://images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/bmc.jpg)
बीएमसी ने जारी किए आंकड़े.
धारावी में 2 नए केस, अब तक 5 की मौतमुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं. अब तक धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49 है. अब तक 5 की मौत हुई है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों के कुल मामले 2,064 हो गए हैं. राज्य में सोमवार को कम से कम 82 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
#CoronavirusUpdates
As on 13-April, 4:00pm#NaToCorona https://t.co/b9k60FDiKb pic.twitter.com/TQtG2aL8bb
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 13, 2020
30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. एक अधिकारी ने बताया, ‘महामारी कानून की धाराओं और आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के तहत पहली अधिसूचना 25 मार्च को जारी हुई थी. यह अधिसूचना 14 अप्रैल तक वैध थी.’
यह भी पढ़ें: Live: मुंबई के धारावी में 2 नए केस, संक्रमितों की संख्या 49, अब तक 5 की मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 8:28 PM IST