व्हाट्सएप ग्रुप “रक्षक” द्वारा 18 वें दिन भी किया गया भोजन व मास्क का वितरण
दुर्ग / लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन सेवा लगातार 18 वें दिन भी व्हाट्सएप ग्रुप “रक्षक” द्वारा जारी रहा आज ग्रुप एडमिन अज़हर जमील ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वें दिन लगभग 450 पैकेट खाने का पैकेट वितरण किया गया साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया है ।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार निगम से अनुमति ली गई है एवं पूर्व से ही ग्रुप सुरक्षा संबंधी निर्देशो का पालन करते हुए कार्य करता रहा है। भोजन पैकेट निर्माण स्थल पर फिजिकल डिस्टेंस एवं मास्क, सेनेटाइजिंग का उपयोग जिम्मेदारी से किया जा रहा है । भोजन कार्यशाला में आज ग्रुप के सदस्य एवं दुर्ग ASP रोहित झा , सीएसपी विवेक शुक्ला, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े निरीक्षण हेतु पहुंचे एवं ग्रुप के साथियों का मनोबल बढ़ाया । आज वितरण पूर्ववत गंज मंडी, नवीन प्रसूति वार्ड जिला अस्पताल, हरना बाँधा, मिलपारा, उड़िया बस्ती, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, कोतवाली, पुलगांव के पेट्रोलिंग के माध्यम से वितरण कार्य किया गया । भिलाई में शादाब ग्रुप के माध्यम से संपादित हुआ ।
पूर्व की तरह ग्रुप के फ़ज़ल फ़ारूक़ी, राजेश सराफ , अजय गुप्ता, रमेश पटेल, डॉ संतोष रॉय, ज्ञानेश्वर ताम्रकार , आनंद बोथरा, अंसार , अफ़ज़ल, आबिद, गोलू चौहान, सुनील भाई, राधे, सूरज आसवानी, असलम कुरेशी, रिजवान खान, राजू खान, शमीम खान आदि की सक्रिय भागीदारी रही।