छत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की  15 लाख रूपये की राशि

शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की 
15 लाख रूपये की राशि 
 
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पूरा देश कोरोना वायरस के ख़ात्मे के लिए अपने-अपने तरीके से सहयोग कर रहे है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी इसमें पीछे नहीं है। उन्होंने अपने मार्च माह के वेतन से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री खेमेश्वर पाणिग्राही ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर विकासखंड के लगभग एक हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों (शिक्षकों) के वेतन से 10 लाख 92 हजार 233 रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की गयी है। वहीं ओरछा विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डीबी रावटे ने बताया कि ओरछा विकासखंड में कार्यरत 340 अधिकारी-कर्मचारियों (शिक्षकों) के वेतन से 3 लाख 72 हजार 381 रूपये कटौती कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की गयी है। 
कोरोना आपदा के विरुद्ध संघर्ष में जिले के स्वंयसेवी संस्थान, सामाजिक संगठन एवं व्यक्तिगत दानदाताओं द्वारा दैनिक वेतनभोगियो एवं जरुरतमंदो की सहायता हेतु मुक्त हस्त से दान देने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष अपना एक दिन का वेतन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण मानव समाज इस भयंकर महामारी से जूझ रहा है। ऐसे संकटकाल में हर व्यक्ति का यह पुनीत कर्तव्य है कि अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर परोपकार की भावना का परिचय देवें। इस संकट से निपटने के लिए हर प्रकार की मदद का स्वागत रहेगा। अब तक स्वयंसेवी संस्था, व्यावसायियों, गणमान्य नागरिकों, महिला समूहों एवं घरेलू महिलाओं द्वारा 4 लाख 50 हजार 400 रूपये का चेक एवं 67 हजार 950 रूपये नकद मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button