छत्तीसगढ़

दूसरे दिन जमा हुई 11 हजार से ज्यादा राशि और राशन

डोनेशन ऑन व्हील पहुंच रही है वार्डों में
दूसरे दिन जमा हुई 11 हजार से ज्यादा राशि और राशन
 नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
 कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत न हो, इसके लिए
कलेक्टर श्री एल्मा के निर्देशन पर जिला प्रशासन द्वारा डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा। इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए, नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रहे हैं। डोनेशन ऑन व्हील्स के संचालन की जिम्मेदारी माड़ रक्षा सेवा संस्थान एवं कोरोना फाईटर्स को दी गयी हैं। आज दूसरे दिन नयापारा से शुरू करते हुए माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर 60 परिवारों से 11 हजार 370 रूपये एकत्रित किये गये। इसके साथ ही दो बोरी चावल और 5 किलो दाल, नमक, तेल, हल्दी, मिर्च और हरी सब्जियां भी एकत्रित की गयी। माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्यों ने 4 हजार रूपये भी दिये। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा सूचना देने पर डोनेशन ऑन व्हील वाहन बताये गए जगह पर जाकर सामग्री प्राप्त करेगी। कॉल कर दान की जाने वाली राशन सामग्री पैकेट एवं लोकेशन नोट कराकर राशन का दान कर सकते है। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नामजद् ड्यूटी भी लगाायी गयी है। अर्थदान एवं अन्नदान दाताओं को मौके पर ही धन्यवाद सह पावती प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायी जाएगी। इच्छुक दानदाता श्री शंशांक तिवारी मोबाईल नंबर 94076-58070, श्री अजय सरकार 94063-37609, श्री विनय जैन 94792-65201, श्री एसपी सूर्यवंशी 94060-00760, श्री टेकेश्वर साहू 75871-96580 और श्री दीपक 7587731299 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button