देश दुनिया

कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री को स्वीमिंग पूल में समय बिताने पर बर्खास्त करने की मांग की – Congress demands Karnataka minister to be Dismissed for spending time in swimming pool | nation – News in Hindi

कांग्रेस ने कर्नाटक के मंत्री को स्वीमिंग पूल में समय बिताने पर बर्खास्त करने की मांग की

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से मंत्री सुधाकर को हटाने के लिए कहा

सुधाकर बेंगलुरु में कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ सरकारी प्रयासों की अगुआई कर रहे है और वह राज्य के वॉररूम के प्रभारी हैं.

बेंगलुरु. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर पर कोविड-19 (COVID-19) महामारी के समय स्विमिंग पूल में समय बिताकर गैर जिम्मेदाराना बर्ताव करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘जब पूरी दुनिया स्वास्थ्य संकट से गुजर रही है तब कोरोना वायरस के प्रभारी मंत्री डॉ. सुधाकर स्वीमिंग पूल में समय बिताकर गैर जिम्मेदाराना बर्ताव कर रहे हैं. यह नैतिक और नीतिगत मापदंड का विषय है. उन्हें स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.’

सुधाकर बेंगलुरु में कोविड-19 के खिलाफ सरकारी प्रयासों की अगुआई कर रहे है और वह राज्य के वॉररूम के प्रभारी हैं. उन्होंने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर डाली थी जिसमें वह अपने बच्चों के साथ स्वीमिंग पूल में समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं.

उन्होंने लिखा था, ‘लंबे समय बाद अपने बच्चों से स्वीमिंग के लिए मिला और उम्मीद है कि यहां भी सामाजिक मेल-जोल से दूरी बनाये रख रहा हूं. सोशल मीडिया में कुछ ने उनकी आलोचना की जबकि कुछ ने इसे उनकी निजी जिंदगी बताया.’ये भी पढ़ें : COVID 19: राजस्थान यूनिवर्सिटी की टली परीक्षा, 30 मई तक हुई गर्मी की छुट्टी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 2:37 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button