कोरोना वायरस: रंग ला रही है मेहनत, इस शहर में लगातार कम हो रही है मरीजों की संख्या-number of new coronavirus patients are declining in ahmedabad | nation – News in Hindi
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए
Coronavirus: राज्य में 5 संक्रमितों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है.
घट रही है मरीजों की संख्या
अब ज़रा इन आंकड़ों पर गौर कीजिए 09 अप्रैल को यहां 59 नए मामले सामने आए. अगले दिन यानी 10 तारीख को ये संख्या घटकर 48 पर पहुंच गई. 11 अप्रैल को 46 नए मरीज सामने आए और फिर 12 तारीख को सिर्फ 39 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि आज यानी 13 अप्रैल को अब तक सिर्फ 13 नए मामले सामने आए हैं.
ये है असली वजहअहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा का कहना है कि सभी की मेहनत काम आ रही है. उन्होंने कहा कि लगातार टेस्टेटिंग हो रही है इसके अलावा लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है और यही वजह है कि नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
लगातार हो रहे हैं टेस्ट
कमिश्नर की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला लगातार बढ़ाया जा रहा है. इससे पहले अहमदाबाद के बफर जोन इलाके में लगातार मरीजो की संख्या बढ़ रही थी. दरअसल ‘चेजिंग द वायरस’ मुहिम के तहत और मरीजो को ढूंढने की कवायद नगर निगम की और से शुरू हुई. इसके अलावा पिछले हफ्ते से बफर जॉन इलाकों में घर-घर जाकर मेडिकल चेक अप और टेस्टिंग की जा रही है और उसके अच्छे नतीजे मिल रहे है. मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं.
गुजरात में क्या है हालात
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है. राज्य में 5 संक्रमितों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है. गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि 54 मामले सुबह आए थे जबकि 36 और मामलों की पुष्टि शनिवार शाम को हुई.
ये भी पढ़ें:
मुंबई में न हो न्यूयॉर्क जैसा हाल! राज्य सरकार झुग्गियों में बांटेगी ये दवा
रामायणः PM मोदी और आडवाणी के साथ नजर आईं सीता, ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 2:06 PM IST