COVID 19 Wearing masks in government offices is mandatory will get masks made of Khadi nodakm RJLW | COVID-19: सरकारी दफ्तरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, मिलेंगे खादी से बने मास्क | jaipur – News in Hindi


सरकारी दफ्तरों में खादी से बने मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे. (प्रतीकात्मक फोटाे )
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने आदेश जारी कर कहा है कि आगामी दिनों में खुलने जा रहे सभी दफ्तरों के कर्मचारी मास्क (Mask) पहन कर रहेंगे.
ऐसे मिलेंगे फेस मास्क
राजस्थान के नगरीय निकाय को कोरोना के प्रकोप के चलते सरकार ने एक नया टास्क सौंपा है. सरकार ने नगरीय निकायों को फेस मास्क बनवाने और बांटने का काम सौंपा है. सरकार के आदेशों पर स्वायत्त शासन विभाग के द्वारा जारी आदेशों में राज्य के तमाम नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि सभी निकायों में हर व्यक्ति को फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया है. ऐसे में निकायों को एसएचजी ग्रुप और स्वयं सहायता समूहों को कपडा उपलब्ध करवाकर फेस मास्क बनवाकर जनता में बंटवाने को कहा गया है.
बेसहारा लोगों को भी मास्क पहनाएगी सरकारनिदेशक उज्जवल राठौड द्वारा जारी आदेशो निकायों को मास्क बनवाकर निकाय में कार्यरत संविदाकर्मियो, आश्रय स्थल में रह रहे लोगों, पथ विक्रेताओं, निराश्रित व्यक्तियों एवं जरुरत के अनुसार हर सरकारी विभाग में निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें:
Jaipur: लॉकडाउन ने राजस्थान में बचाई सैकड़ों जिंदगियां, जानें खास वजह
Lockdown: टास्क फोर्स की रिपोर्ट, हालात नियंत्रण में थे, लेकिन इसलिए बिगड़े
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 12:48 PM IST