छत्तीसगढ़
कवर्धा/चिल्फ़ी:- चिल्फी थाना प्रभारी श्री रमाकांत तिवारी को रायपुर तबादला होने पर दी गई विदाई

चिल्फी:-
चिल्फी थाना प्रभारी श्री रमाकांत तिवारी को रायपुर तबादला होने पर चिल्फी के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई वहीँ नये प्रभारी श्री मूलचंद पटले जी मिलकर नये कार्यकाल के लिये शुभकामनाये दी गई जिसमें महेश मानिकपुरी,बृजेश तिवारी,संजय लिखाटे एवं चिल्फ़ी के ग्रमीण मौजूद थे…
जीवन यादव
चिल्फ़ी/बोड़ला
सबका संदेश डॉट कॉम