14 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष राशि का
(Aries Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी ।भाग्य के फलीभूत होने का प्रबल योग है धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी आपकी और निकट भविष्य में उत्तम परिणाम मिलेगा आपको ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा तथा धन लाभ भी होगा ।श्री बजरंग बाण का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 4 अशुभ 7
वृषभ आज का राशिफल (Taurus Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों का सहयोग मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।मामा पक्ष से तालमेल में कमी रहेगी और शत्रु चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता आपका। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय साधारण रहेगी। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 4
मिथुन आज का राशिफल (Gemini Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से आसानी होगी और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा आपका ।कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आर्थिक विकास भी होगा ।भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे परिवार में सुखद वातावरण रहेगा ।श्री रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 5 अशुभ 8
कर्क आज का राशिफल (Cancer Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा ।फंसा हुआ धन प्राप्ति के लिए प्रयास कीजिए अच्छा रहेगा ।सामाजिक राजनीतिक कार्य योजनाओं पर काम करने का योग है। माता की सेवा आपको मनवांछित लाभ प्रदान करेगी ।श्री रामचरित मानस का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 7
सिंह आज का राशिफल (Leo Today’s Horoscope)
दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए अवसर प्राप्त होंगे कारोबार मध्यम रहेगा अनावश्यक खर्च करने की आदत आपको बदलनी चाहिए ।पुरानी बीमारी आपकी चिंता बढाएगी ध्यान रखें ।संतान पक्ष से सुख मिलेगा ।जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपकी चिंता बढाएगा ।श्री गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 2
कन्या आज का राशिफल (Virgo Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है लेकिन आपका मजबूत मनोबल आपकी शक्ति बनेगा और लाभ भी प्राप्त होगा ।स्वास्थ्य को लेकर बड़ी समस्या हो सकती है इसका ध्यान रखना आवश्यक है। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें ।भाग्य के स्थान पर कर्म में विश्वास रखना उचित होगा। शुभ रंग हरा। शुभ अंक 2 अशुभ 8
तुला आज का राशिफल (Libra Today’s Horoscope)
आपका क्रोध आपके लिए अनावश्यक चिंता का कारण बनेगा इसलिए ध्यान रखें ।स्वास्थ्य को लेकर सावधानी आवश्यक है। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी आय में वृद्धि होगी कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी ।नवीन भवन सुख मिलेगा आपको ।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।श्री शिव सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 9
वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और मनवांछित लाभ होगा लेकिन भावुकता या जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आपकी भावुकता आपकी कमजोरी है लोग इसका फायदा उठाते हैं। व्यक्तिगत संबंधों में विवाद की स्थिति बनेगी अतएव ध्यान रखें ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6
धनु आज का राशिफल (Sagittarius Today’s Horoscope)
मित्र बंधुओं का स्नेह प्राप्त होगा, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आत्मविश्वास से सारे कार्य बनेंगे ।समाज कल्याण के कार्यों में सहभागिता होगी। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको।संतान पक्ष से सुख मिलेगा और संतुष्टि होगी ।श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 2
मकर आज का राशिफल (Capricorn Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है आपके सारे कार्य बनेंगे और लाभ भी प्राप्त होगा ।स्वास्थ्य को लेकर सावधानी आवश्यक है। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी ।कार्यक्षेत्र में विवाद से बचें। अचल संपत्ति खरीदने का समय है ।वादविवाद न्यायालय विवाद में आपकी जय होगी ।श्री महाकाली कवच का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 6 अशुभ 4
कुंभ आज का राशिफल (Aquarius Today’s Horoscope)
आपका संघर्ष जारी रहेगा।भाग्य साथ देगा और धार्मिक आयोजन में समय व्यतीत होगा ।भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे और सहयोग मिलेगा ।आर्थिक विकास होगा लेनदेन में सावधानी रखें अनावश्यक विवाद से साझेदारी संबंध खराब हो सकते हैं अतएव सावधानी आवश्यक है ।श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 7 अशुभ 5
मीन आज का राशिफल (Pisces Today’s Horoscope)
आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी तथा सम्मान भी मिलेगा आपको ।जीवनसाथी को पद या धन का लाभ होगा। संतान पक्ष से सुख मिलेगा और संतुष्टि होगी आपको ।भाग्य साथ देगा लेकिन धन के अपव्यय से बचना चाहिए आपको। माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 8 अशुभ 6
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100