कोरोना वायरस: डिजिटल भुगतान के जरिए पीएम गरीब कल्याण योजना से बांटे गए 28,256 करोड़ । Corona virus: 28,256 crores distributed from PM Garib Kalyan Yojana through digital payment | nation – News in Hindi
पीएम गरीब कल्याण योजना से 28,256 करोड़ रुपये डिजिटल पेमेंट के जरिए बांटे गए हैं (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 26 मार्च को ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के प्रभाव से गरीबों और जरूरतमंदों (Needy) को बचाने के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत इसकी घोषणा की थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 26 मार्च को ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के प्रभाव से गरीबों और जरूरतमंदों को बचाने के लिये 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत इसकी घोषणा की थी. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को पैसे पहुंचाने में कारगर डिजिटल ढांचा
कुछ साल पहले लाभार्थियों के जनधन, आधार और मोबाइल (JAM) के जरिये डिजिटल ढांचा तैयार किया गया था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने में यह कारगर जरिया साबित हुआ है. वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT), सामाजिक सुरक्षा/पेंशन योजनाओं आदि के लिये जरूरी डिजिटल ढांचा उपलब्ध करा रहा है.मई और जून में लाभार्थियों को दी जाएंगी दो और किस्तें
कुल 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पहले सप्ताह के दौरान पहली किस्त के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के जरिये सहायता पहुंचायी गयी. दो और किस्त मई और जून में दी जाएगी.
बयान के अनुसार अगस्त 2014 में शुरू प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) का मकसद बैंक सेवाओं से वंचित लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना था. 38 करोड़ लोगों ने इस योजना के तहत खाता खोला.
करीब 19.86 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों (Jan Dhan Account holders) को उनके खाते में 500-500 रुपये डाले गये हैं. इसके तहत 9,930 करोड़ रुपये वितरित किये गये हैं.
8 करोड़ लाभार्थियों को दी गई करीब 6.93 करोड़ की पहली किस्त
कुल वितरण में से 13,855 करोड़ रुपये पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Yojana) के तहत पहली किस्त के भुगतान के रूप में किये गये. योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों में से करीब 6.93 करोड़ को पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपये मिले हैं. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दिये जाते हैं.
इसके अलावा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के तहत 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों को कुल 1,400 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया. इसके तहत प्रत्येक लाभार्थियों को 1,000-1,000 रुपये दिये गये हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गुजरात में 60 साल की महिला की मौत, राज्य में 493 लोग संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 12, 2020, 10:32 PM IST