लॉक डाउन में बेवजह घूम रहे वाहन चालकों पर कोंडागाँव यातायात पुलिस हुई सख्त
31 लोगों पर चलानी कार्यवाही करते हुए वसूले 11 हजार 6 सौ रुपये
सबका संदेश/कोण्डागांव । कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सम्पूर्ण देश मे इस समय लाॅक डाउन के साथ धारा 144 चल रहा है। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पूरे देश मे इस संकट के समय मे कोंडागाँव जिले की यातायात पुलिस भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और शहर की सड़कों पर 24 घँटे निगरानी करते हुए बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है।
कोंडागाँव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के निर्देशानुसार यातायात पुलिस प्रभारी रवि पांडे और उनकी पूरी टीम ने लॉक डाउन के दौरान अपने घरों के अंदर रहना छोड़कर जिला मुख्यालय कोंडागाँव के सड़कों पर बेवजह घुमने वालों वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए विगत तीन दिनों में 31 वाहन चालको पर कुल 11 हज़ार 6 सौ रुपये का चालान काटकर अर्थण्ड वसूल किया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही पर यातायात पुलिस प्रभारी रवि पाण्डे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि को आगामी दिनों में भी लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति दुपहिया या चार पहिया पर बेवजह ही घुमता पाया जाएगा तो उस पर भी कडाई से चालानी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने नगर के सभी नागरिको से लाॅक डाउन का पालन करने और घर पर ही रहने की अपील भी की है ताकि वो कोरोना महामारी के संक्रमण से बच सके और इस तरीके से बेवजह घूमने पर चालानी कार्यवाही से बचेंगे।