जिला कांग्रेस अध्यक्ष के संयोजकत्व में गठित कमेटी का लगातार दौरा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के संयोजकत्व में गठित कमेटी का लगातार दौरा। सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कैबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मरकाम के निर्देश में जिला स्तरीय कोरोनो वायरस रोकथाम एवम आमजन
को सहयोग के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ(नीलू) चंद्रवंशी जी के संयोजकत्व में समिति के सदस्यों यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री आकाश केशरवानी जी, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू जी, शहर महिला कांग्रेस कवर्धा के अध्यक्ष श्री मति वर्षारानी ठाकुर जी,सेवादल के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश झरिया जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष श्री कौशल चंद्राकर जी, महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष श्री मति शकुन पात्रे जी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जलेश्वर रमेश मेरावी कृषणा पुसाम जनपद सदस्य पोलमी श्री मन्नू चंद्राकर जी के साथ कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के अंतिम बॉर्डर में दौरा कर राहत शिविरों का जायजा लिया ।
जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत कुंडा पोलमी के राहत शिविर का जायजा लिया । राहत शिविर में राशन सामग्री सहित रुकने की व्यवस्था सहित को देखा । वही वनांचल ग्राम भेलकी अधचरा
तेलीयापानी दिवान पटपर
बदनाचुआ ग्राम के ग्रामीणों ने बताया की पंचायत सचिव द्वारा लापरवाही करते हुवे 10 हितग्राहियों का राशन कार्ड स्वयं रखने एवम 30 ग्रामीणों को राशन सामग्री नही देने तथा पेंशन नही देने की बात ग्रामीणों द्वारा किया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी ने
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया से बात कर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का कार्य किया ।
वही मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ के बॉर्डर गांव भेलकी में जांच नाका नही होने के कारण मध्यप्रदेश के लोगो का आवाजा ही छत्तीसगढ़ में होने की
शिकायत ग्रामीणों द्वारा बताने पर जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक से जल्द इस विषय पर कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों को बॉर्डर में रखने की मांग की । जिससे अन्य राज्यों के लोगो का आवागमन इस मार्ग से ना हो जिससे कोरोना रोकथाम में कवर्धा जिले को सफलता मिल सके और जिले में कोरोना महामारी से बचा जा सके ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100