छत्तीसगढ़
शिकायत पर चार थाना प्रभारियों को डीजीपी ने भेजा पीएचक्यू, एक डीएसपी भी गए पुलिस मुख्यालय
रायपुर:- डीजीपी डीएम अवस्थी ने चार थाना प्रभारियों को रायपुर पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध करने का आदेश जारी किया है। चारों थाना प्रभारियों के विरुद्ध गंभीर शिकायतें मिल रहीं थीं, जिसके बाद डीएम अवस्थी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय रायपुर सम्बद्ध किया है। जिन थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की गई है उनमें लक्ष्मण केंवट निरीक्षक थाना गातापार, केसरी साहू निरीक्षक थाना बाघनदी, रमाकांत तिवारी निरीक्षक थाना चिल्फी, बृजेश सिन्हा उपनिरीक्षक थाना कूकदूर शामिल हैं।इसके साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने उप पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्याम सुंदर शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पुलिस मुख्यालय रायपुर सम्बद्ध करने का आदेश जारी किया है।
जीवन यादव
बोड़ला/चिल्पी
सबका संदेश डॉट कॉम