खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया
दुर्ग के मिर्ज़ा शाहिद बेग ने बनाई सैनिटाइजर मशीन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Snapshot7.jpg)
दुर्ग के मिर्ज़ा शाहिद बेग ने एक सैनिटाइजर मशीन बनाई हैं और उनका दावा है कि ये मशीन मात्र 5 से 7 सेकंड में पूरी बॉडी को सैनिटाइज करने में सक्षम है, इस मशीन के निर्माता ने इस मशीन का डेमो करके बताया की ये मशीन किस तरह काम करती है ! ये बड़े ही गौरव का विषय है कि हमारे दुर्ग के एक व्यक्ति ने मशीन को तैयार किया है, वर्तमान में कोरोना को लेकर जब पूरे विश्व में अभी इसके संक्रमण से बचने को लेकर तमाम उपाय किये जा रहे है, तो ऐसी मशीनों का उपयोग कम से कम जिला प्रशासन के लिए तो कोरोना जैसी माहमारी से लड़ने में उपयोगी साबित होगा ! अब देखना यह है कि दुर्ग जिला प्रशासन दुर्ग के इस मिर्ज़ा शाहिद की उपलब्धि की ओर कितना ध्यान देता है !