प्रदेश प्रवक्ता जेसीसी जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहां की भूपेश सरकार आर्थिक मार झेल रहे किसानों को बचा हुआ राशि (बोनस )प्रदान करें
संवाददाता प्रयास कैवर्त सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
प्रदेश प्रवक्ता जेसीसी जे वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहां की भूपेश सरकार आर्थिक मार झेल रहे किसानों को बचा हुआ राशि (बोनस )प्रदान करें
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समय रहते लिए गए लांक डाउ न के निर्णय और अधिकांश जनता का उस पर खुद के द्वारा को गई सख्ती व सही ढ़ंग से अमल करने के चलते प्रदेश में अभी तक तो 21,दिन के चले आ रहे लांक डाउन के दौरान हालात सरकार के पूर्ण नियंत्रण में है।
*,पर इन सब के बीच सभी वर्ग का ध्यान केंद्र वा राज्य सरकार रख रही है पर किसानों का भी ध्यान देना बहुत जरूरी है
*किसान कर्ज ले कर खेती करती है और एक बहुत बड़ा हिस्सा उत्पादन में और कर्ज में ही चली जाती है
*जबकि अगर इस विषम परिस्थितियों में सरकार किसानों को जो बचा हुआ राशि है बोनस ,,/(685 )का उस पैसे को देती है तो किसानों के लिए एक संजीवनी बूटी के बराबर होगी
*और सरकार का वादा भी पूरा होगा
*कर्ज के जाल में पहले से ही फंसे किसान पर जहां हर बार मौसम की मार पड़ती थी वहीं इस कोरोना का काला साया है। फसल खेत में तैयार खड़ी हैं लेकिन कटाई का इंतज़ाम नही हो पा रहा है। कहीं पर मजदूरों और मशीनों की समस्या है तो कहीं पैसों की। इन सब के बीच किसान बैंक एवं बाजार से लिये कर्ज की वापसी को लेकर चिंतित है
*इस वर्ष बिना मौसम की मार किसान खा चुके है गेहूं चना की फसल और सब्जी को भी भारी नुकसान हुआ है
*सरकार अगर इस विषम परिस्थितियों में बचा हुआ राशि (685 )रू जिसे बोनस भी कह सकते है प्रदान करती है तो इससे किसानों के चेहरे में एक खुशी का पल होगा क्योंकि मजदूर गरीब के साथ किसान भी इस कोरोना वायरस की आर्थिक मार को झेल रहे है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100