COVID-19: गुजरात में 493 लोग संक्रमित, अहमदाबाद में मास्क नहीं लगाने पर सजा | Ahmedabad civic body makes wearing masks in public compulsory violators to face three years of jail or Rs 5,000 fine | ahmedabad – News in Hindi

अहमदाबाद नगरपालिका के आयुक्त विजय नेहरा ने रविवार को कहा कि घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों की दिशा में महामारी कानून के तहत यह आदेश पारित किया गया है.
लगेगा 5 हजार का जुर्माना और तीन साल की कैद
उन्होंने कहा, “सोमवार सुबह छह बजे से, अहमदाबाद शहर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क पहने मिले लोगों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. जो लोग जुर्माना भर पाने में असमर्थ होंगे उन्हें तीन साल की कैद होगी.”दुकानदार, ठेला लगाने वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य
नेहरा ने कहा कि लोग बाजार में उपलब्ध या कपड़े से बना मास्क पहन सकते हैं या टाई या रुमाल भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि नाक और मुंह ढंके रहे. उन्होंने कहा कि दुकानदारों, ठेला लगाने वालों या अन्य समेत जो कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर बाहर निकलेगा उस पर यह आदेश लागू होगा. साथ ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग इस आदेश का शत प्रतिशत पालन करेंगे.
राज्य में 493 लोग संक्रमित
वहीं गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 493 हो गई है. राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि अहमदाबाद के एक अस्पताल में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार देर रात हुई मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति हाइपरटेंशन से पीड़ित थे.
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा केस
रवि ने बताया कि राज्य में 25 नए मामलों में से 23 अहमदाबाद से हैं जबकि दो मामले आणंद जिले के हैं. राज्य में अहमदाबाद में संक्रमण के सर्वाधिक 266 मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा वडोदरा में 95, सूरत में 28, भावनगर में 23, राजकोट में 18, पाटन में 14, भरूच में आठ, आणंद में सात, कच्छ में चार, पोरबंदर और छोटा उदयपुर में तीन-तीन, मेहसाणा और गिर सोमनाथ में दो-दो तथा पंचमहल, जामनगर, मोरबी, साबरकांठा और दाहोद में एक-एक मामला सामने आया है.
अब तक 44 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अस्पताल में भर्ती 426 मरीजों में से 422 की हालत स्थिर है जबकि चार की हालत गंभीर है.
स्थानीय स्तर पर संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके अलावा 32 मरीजों ने हाल में किसी अन्य राज्य की यात्रा की थी और 33 अन्य मरीजों ने विदेश यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना: झारखंड में फिर लौट सकती है भुखमरी, लॉकडाउन ने पैदा किया संकट
कोरोना वायरस: 24 घंटे में 909 केस आने के बाद भारत में 8,300 लोग संक्रमित