Uncategorized

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला-कबीरधाम(छत्तीसगढ़) ने सबका संदेश डॉट कॉम के माध्यम से अपनी मांग रखी है।

सबका संदेश न्यूज़ /भारत/छत्तीसगढ़

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला-कबीरधाम(छत्तीसगढ़) ने सबका संदेश डॉट कॉम के माध्यम से अपनी मांग रखी है।

प्रति,
1.माननीय श्री भूपेश बघेल जी,
मुख्यमंत्री,
छत्तीसगढ़ शासन
2.सुश्री अनुसूईया उइके जी
महामहिम राज्यपाल,(राजभवन, छत्तीसगढ़ )

विषय :-श्रीमती कमला पुसाम थाना प्रभारी पिथौरा के साथ मारपीट करने वाले गोपाल पांडे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई बावत।

द्वारा:-माननीय जिलाधीश , जिला-कबीरधाम(छ.ग.)

महोदय,
उपरोक्त विषयांर्गत निवेदन है कि पिथौरा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में हमारे समाज की महिला टीआई श्रीमती कमला पुसाम के साथ आज दिनांक 12 अप्रैल 2020 को गोपाल पांडे पिथौरा द्वारा मारपीट की गई जान से मारने का प्रयास किया गया। संघ इसका घोर निंदा करती हैं तथा दोषी गोपाल पांडे को तत्काल
अनुसूचित जनजाति की महिला का अनादर करने एवं लज्जा भंग करने के आशय से हमला कर बल प्रयोग करने के कारण अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1) (11)के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज हो ,साथ मे लोकसेवक के कार्य मे बाधा 186 IPC, धारा 144 का उल्लंघन, लाकडाउन का उल्लंघन,National Disater Management act,लोक सेवक के कार्य के दौरान मारपीट कर चोट पहुचाना 332 IPC,जान से मारने की धमकी 506 IPC,गाली गलौज 294IPC की धाराएं लगाकर गिरफ्तार किए जाने की मांग* अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ करती है।
महोदय जी आज पूरे छत्तीसगढ़ में समाज कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन में आपके साथ मजबूती से खड़ा है।
यदि गोपाल पांडे के खिलाफ तत्काल कोई भी कार्रवाई नहीं हुई तो संघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
विनीत,
आसकरण सिंह ध्रुर्वे
जिलाध्यक्ष
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला-कबीरधाम(छत्तीसगढ़)
मो.न.-7898356039,7987246175

समाचार व एजेंसी हेतु -9425569117/7000748813

Related Articles

Back to top button