देश दुनिया

COVID-19 Live : महाराष्ट्र में 12 घंटे में 134 नए केस, अब तक 1895 संक्रमित – COVID-19 Live: 1000 new cases of corona in 24 hours in India, increased concern for the country | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. चीन (China) से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अब भारत (India) पर तेजी से लोगों को संक्रमित करना शरू कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस या कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,356 के पास पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रामक से अब तक 273 की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा और आगे बढ़ाने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो और सप्ताह यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकारों को लॉकाडाउन के उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिये कदम उठाने और लोगों के समाजिक मेल जोल से दूरी सुनिश्चित करने के लिये कहा है. उन्होंने ‘जान है तो जहां है’ कि जगह अब ‘जान भी, जहान भी’ पर ध्यान केन्द्रित करने की घोषणा की जिसे कई लोग उद्योग तथा कृषि समेत विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिये लॉकडाउन में छूट के संकेत के तौर पर भी देख रहे हैं.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से ये अगले तीन-चार सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. संवाद के दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने वायरस से निपटने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से वित्तीय राहत की मांग की जबकि मोदी ने देश को स्वस्थ रहने और समृद्ध बनाने में मदद करने वास्ते किसानों की मदद के लिए कृषि उपज के प्रत्यक्ष विपणन को प्रोत्साहित करने समेत कई उपाय सुझाए. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यों ने 10 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है.



Source link

Related Articles

Back to top button