छत्तीसगढ़

बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति दे राज्य सरकार, बेमौसम बारिश व करा गिरने से खड़ी फसले हुई बर्बाद- अशोक देवांगन

*बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति दे राज्य सरकार, बेमौसम बारिश व करा गिरने से खड़ी फसले हुई बर्बाद- अशोक देवांगन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-   देवेन्द्र गोरले राजनांदगांव- बीते दिनों तेज हवा के साथ पानी व करा गिरने से मसूर, चना, खड़ी गेहूं की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई। जिला पंचायत में संचार एवं संकर्म विभाग के सभापति अशोक देवांगन ने कहा कि बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की खून पसीने से उगाई हुई खड़ी फसलों पर पानी फेर दिया जिससे ना सिर्फ उनकी फसले बर्बाद हो गई बल्कि किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छोड़ गई कि आखिर कर्ज लेकर उगाई गई इन फसलों के नुकसान की भरपाई वो कैसे करेंगे इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि आसमानी आफत से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा देकर प्रदेश के अन्नदाताओं की चिंता कम करें। चूंकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा सर्वे किया जा चुका है इसलिए किसानों को मुआवजा व क्षतिपूर्ति राज्य सरकार तुरंत प्रदान करना चाहिए क्योंकि इन दिनों प्रदेश सहित पूरे देश में लाकडॉउन् चल रहा है और किसान खेतो की जगह अपने घर पर कैद है ऐसे में फसलों की बर्बादी से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है यदि तत्कालिक तौर पर उन्हें मुआवजा राशि दे दी जाती है तो उन्हें कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button