यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें – top 10 national international stories of 12th april 2020 | nation – News in Hindi
महाराष्ट्र और बंगाल में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला
— महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया.
— पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की निर्णय लिया है.यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
चीन से रैपिड टेस्ट किट लेकर आ रहा जहाज अमेरिका चला गया
— तमिलनाडु के प्रमुख सचिव षणमुखम ने कहा है कि चीन की ओर से रैपिड टेस्ट किट लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को अमेरिका की ओर मोड़ दिया गया है.
— प्रमुख सचिव षणमुखम ने यह भी कहा है कि 15 तारीख की सुबह तक लॉकडाउन जारी रहेगा. ऐसे में हमारे पास अभी समय है. हम प्रधानमंत्रीके फैसले के हिसाब से चलेंगे.
इंडियन रेलवे ने 5 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला
— रेलवे ने पहले कोरोना के खिलाफ जंग में देश में वेंटिलेटर्स और पीपीई किट की कमी को दूर करने की दिशा में काम किया अब 5 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदल कर नया कीर्तिमान रच दिया है.
— इस तरह से देश में रेलवे ने सिर्फ 80 हजार बेड तैयार कर दिया है. ये देश भर में रेलवे के 40 से ज्यादा अलग-अलग वर्कशॉप में तैयार किए गए हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल अभी शुरू नहीं हुआ है
गुजरात में पूरी तरह से स्वस्थ 9 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
— गुजरात के पाटण में कोरोना के ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पूरी तरह से स्वस्थ्य दिख रहे लोग भी कोरोना पॉजिटीव पाये गए हैं.
— पाटण में 14 ऐसे लोगों का टेस्ट किया गया जो पूरी तरह से स्वस्थ्य थे. लेकिन टेस्ट के बाद 9 ऐसे लोग मिले हैं, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, इसके बावजूद उन्हें कोरोना पॉज़िटिव पाया गया.
टीबी की जांच मशीन से भी होगा कोरोना वायरस का टेस्ट
— कोरोना संक्रमण की समय रहते जांच करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली मशीनों से भी Covid 19 की जांच को मंजूरी दे दी है.
— ICMR की ओर से लिए गए इस फैसले से अब टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली मशीनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने में किया जा सकेगा.
अमिताभ बच्चन को सता रही है अंधेपन की चिंता
— अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी को लेकर चिंता जताई. बच्चन को इस बात का डर सता रहा है कि वो अंधे (Blind) हो सकते हैं.
— अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है. आंखों से दो चीजें दिखाई दे रही हैं और कुछ दिनों से मुझे लग रहा है कि अंधापन आने वाला है.
30 अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी जल्द कर सकते हैं घोषणा
— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की.प्रधानमंत्री इस दौरान मुख्यमंत्रियों से उनकी राय ले रहे थे कि संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
— बताया जाता है कि चर्चा के दौरान ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ाने की वकालत की. इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द पीएम मोदी इसकी घोषणा कर सकते हैं.
दिहाड़ी मजदूरों के लिए सलमान ने ट्रक में भरकर भेजे फूड पैकेट्स
— सलमान खान दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए उनके अकाउंट नंबर जुटा रहे हैं और दिहाड़ी मजदूरों के खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं.
— सलमान खान ने मजदूरों के लिए ट्रकों से खाना भेजा है और इस बात की जानकारी मुंबई के बांद्रा ईस्ट एरिया के विधायक जीशान सिद्दीकी ने दी. जीशान सिद्दीकी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
दक्षिण कोरिया में दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए ठीक मरीज
— कोरोना वायरस को लेकर दक्षिण कोरिया से हैरान कर देने वाले ट्रेंड सामने आ रहे हैं. हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद भी मरीज दोबोरा कोविड-19 संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.
— शुक्रवार को ऐसे 91 मरीज मिले, जो पूरी तरह ठीक होनेे के बाद दोबारा से कोरोना पॉजिटिव पाए गए. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है.
कोरोनासे संक्रमित हैं सऊदी की रॉयल फैमिली के 150 सदस्य
— सऊदी अरब की रॉयल फैमिली के दर्जनों सदस्य कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं.
— एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की रॉयल फैमिली के कम से कम 150 सदस्य पिछले हफ्तों में वायरस से संक्रमित हुए हैं.