कोरोना वायरस: PM मोदी का बड़ा फैसला, लॉकडाउन के बावजूद मंत्रालयों से काम करेंगे केंद्रीय मंत्री । Coronavirus: PM Modis big decision, Union minister will work with ministries despite lockdown | nation – News in Hindi

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से मंत्रालयों से काम करने को कहा है (फाइल फोटो)
सीनियर अधिकारियों (Senior Officers) को काम के दौरान रोज़ कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को रोटेशनल व्यवस्था (Rotational System) के तहत आने के लिये कहा गया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद सभी केंद्रीय मंत्रियों (Central Ministers) को निर्देश दिया है कि वे सोमवार से अपने मंत्रालयों (Ministries) से काम शुरू करें.
सीनियर अधिकारियों (Senior Officers) को काम के दौरान रोज़ कार्यालय आने का निर्देश दिया गया है. वहीं दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को रोटेशनल व्यवस्था (Rotational System) के तहत आने के लिये कहा गया.
‘सोशल डिस्टेंसिंग का हो सख्ती से पालन, लेकिन काम में न हो कोताही’: पीएम मोदीपीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान यह निर्देश भी दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का सख्ती से पालन किया जाए, लेकिन काम में कोई कोताही न हो.
आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोरोना महामारी (Corona Pandemic) पर चर्चा की है. चर्चा में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को दो सप्ताह बढ़ाने की गुजारिश की है.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी एक-दो दिन में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की करेंगे घोषणा
14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो रहा है और सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) को बढ़ाने की घोषणा करेंगे.
लेकिन उससे ठीक पहले देश की जनता के सामने नज़ीर पेश करते हुए, अपने मंत्रियों को मंत्रालय से ही काम करने की हिदायत दी है. संदेश साफ है कि आप अपने घरों में रहे, केंद्र सरकार (Central Government) आपके साथ, आपके लिए लगातार डटी हुई है.
रोटेशनल बेसिस पर कार्यालय आएंगे द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नही चाहते है कि देश के हित का काम किसी भी तरीके से बाधित हो, इसलिए उन्होंने काम करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस बात की भी सख्त हिदायत दी है, की मंत्रालय में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन हो.
इसके अलावा उन्होंने मंत्रालयों के वरिष्ठ स्टाफ को ही कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने दूसरी, तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों (Fourth Grade Staff) को भी रोटेशनल बेसिस पर बुलाए जाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19: पूर्वोत्तर रेलवे ने आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किए ट्रेनों के कोच, मिलेगी कई सहूलियतें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 11, 2020, 8:46 PM IST




