खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन गुना दर पर मेडिकल दुकान वाले को मास्क बेचना पड़ गया महंगा

भिलाई। मास्क और सैनिटाइजर को ज्यादा कीमत पर बेचने की सूचना के बाद खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग ने आज नेहरू नगर के दो मेडिकल एजेंसियों पर छापा मारा। विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर यहां पहुंचे और जब मास्क का दाम पूछा तो हैरान रहे गए। 3 प्लाई मास्क जिसका अधिकतम मूल्य 10 रुपए है उसे यहां पर 30 रुपए में बेचा जा रहा था। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मधु मेडिकल स्टोर्स व जिनोटा रेमिडीज प्रा.लि. के संचालकों का पंचनामा बनाया। उल्लेखनी है कि लॉकडाउन के दौरान मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी रोकने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग लगातार सक्रिय है। निरीक्षक बृजराज सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारद राम कोसरे व खीर सागर पटेल दुर्ग भिलाई के तमाम मेडिकल एजेंसियों पर नजर रखे हुए हैं। इसी कड़ी में नेहरू नगर स्थित मधु मेडिकल स्टोर्स व जिनोटा रेमिडीज प्रालि को लेकर विभाग को शिकायत मिली। जिस पर से आज यह कार्रवाई की गई। नेहरू नगर की जिनोटा व मधु ूमेडिकल स्टोर्स में पिछले कई दिनों से महंगे दामों में मास्क और सैनिटाइजर बेचा जा रहा था। जानकारी के अनुसार अधिकारी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे थे और मास्क-सैनिटाइजर खरीदा। जिसके बाद टीम ने मौके से जिनोटा फार्मेसी का संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं अब विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button