खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दूसरी पुण्यतिथी पर याद किये गए हेमचंद यादव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/hemchand_2633548_835x547-m.jpeg)
दुर्ग – जिले के कद्दावर नेता एवं छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री स्व. हेमचंद यादव की पुण्यतिथी के अवसर पर दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव उनके बैगापारा निवास पर पहुचकर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी, इसके अलावा शहर के पुराने भाजपा नेता भी सुबह से ही स्व. हेमचंद यादव के निवास स्थान बैगापारा में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना श्रध्दा सुमन अर्पित किया !