खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

व्हाट्सएप ग्रुप “रक्षक” द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को आज लगभग 450 पैकेट वितरण किए ।

दुर्ग – गंज मंडी, नवीन प्रसूति वार्ड जिला अस्पताल, हरना बाँधा, मिलपारा, उड़िया बस्ती, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, कोतवाली, पुलगांव के पेट्रोलिंग के माध्यम से  वितरण कार्य किया गया । भिलाई में शादाब ग्रुप एवं कोसा नगर में कमलेश यादव, शौकत जी के माध्यम से भोजन वितरण किया गया । 100 मास्क का वितरण भी हुआ है एवं कोरोना के बचाव हेतु वितरण स्थलों पर ग्रुप द्वारा जन जागरण करते हुए लोगों से अपील भी आज से की जा रही है । ग्रुप एडमिन अज़हर जमील ने बताया कि पिछले 2 दिनों से पैकेट की मांग बढ़ रही है,आगे हमे अपनी वितरण क्षमता को बढ़ाना पड़ सकता है । आज ग्रुप के फ़ज़ल फारुखी, राजेश सराफ, अजय गुप्ता, रमेश पटेल, डॉ संतोष रॉय,  ज्ञानेश्वर ताम्रकार, आनंद बोथरा, अंसार, अफ़ज़ल, आबिद, गोलू चौहान, सुनील भाई, राधे सूरज आसवानी, असलम कुरेशी, रिजवान खान, राजू खान, कमलेश यादव, शौकत आदि के सहयोग से हम लगातार 16वें दिन अपने मानवीय कर्तव्यों के निर्वहन में सफल रहे ।

Related Articles

Back to top button