Uncategorized

राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ा धर्म – प्रताप मध्यानी

दुर्ग। समाज सेवी प्रताप मध्यानी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराना बस स्टैंड  स्थित जनता कांग्रेस के शहर कार्यालय,सिंधु शिशु मंदिर,सिन्धु भवन,पंचशील नगर बजरंग नगर पोटिया सरस्वती नागत मील पारा आमदी मंदिर में ध्वजा रोहण किआ।श्री मध्यानी ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान का पालन करना हम सबका कर्तव्य हैं। राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ा धर्म है।उन्होंने कहा कि सभी धर्म व समाज के लोग आपस मे मिल-जुल कर रहते है यही हमारे देश की शान है।उन्होंने युवा वर्ग व महिलाओं से देश के विकास में आगे बढक़र योगदान देने की अपील की । श्री मध्यानी ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीद हुए लोगो की गाथाओं से पेरणा ले और राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बने। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रताप मध्यानी,प्रकाश जोशी,साक्षी मिश्रा,हसन खान,विक्रम मजूमदार,विजय साहू,मिनेश वर्मा,अर्पणा मसीह,भुनेश्वरी गुप्ता,विकास रजक, अविनाश सपाह,दिनेश निर्मलकर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button