एरमसाही में मितानीन संकुल बैठक में उन्हें सम्मानित किया गया
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सीपत- ग्राम पंचायत एरमसाही में मितानीन संकुल बैठक में उन्हें सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जनपद पंचायत की सदस्य श्रीमती राधाबाई पटेल ने कहा कि मितानिन टीकारण सहित गर्भवती महिलाओं की जांच बच्चो की देखभाल के साथ-साथ ग्रामों में शासन की योजनाओं का लाभ दिला रही हैं ।
उन्होंने गांव में उनकी भूमिका को सराहा। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद पटेल ने कका कि मितानीन के द्वारा कई प्रकार की सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अतिथियों एवं सरपंच अनुज बर्मन के द्वारा मितानिनों को श्रीफल, साड़ी देकर उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में ब्लाक समन्यवक हीरालाल यादव , मितानीन प्रशिक्षिका श्रीमती सरोज यादव एवं संकुल के मितानीन बोधीन बाई ,लक्ष्मीन , जयकुमारी , शशि बर्मन ,र्कीतन ,कुमारी दिनकर उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117