देश दुनिया

अरविंद केजरीवाल बोले, PM नरेंद्र मोदी का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही – PM Narendra Modi has taken correct decision to extend lockdown Arvind Kejriwal | delhi-ncr – News in Hindi

अरविंद केजरीवाल बोले, PM नरेंद्र मोदी का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही

अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले को सही ठहराया है. (फाइल फोटो)

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के फैसले को सही ठहराया है. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन की घोषणा जल्द कर दी थी.

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के फैसले को सही ठहराया है. केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन की घोषणा जल्द कर दी थी. अगर लॉकडाउन को अभी रोक दिया जाता है, तो हम सभी लाभ खो देंगे. अपने देश की स्थिति और बेहतर करने के लिए लॉकडाउन का विस्तार करना जरूरी है.

लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही केंद्र सरकार
केंद्र सरकार कोविड-19 के कारण लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के ज्यादातर राज्यों के अनुरोध पर विचार कर रही है. सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट के कारण उत्पन्न स्थिति पर शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा की, जिसमें ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह तक बढ़ाने का आग्रह किया.

अमरिंदर सिंह और केजरीवाल ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘अधिकांश राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया था और सरकार इस अनुरोध पर विचार कर रही है.’ प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर संवाद के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को कम से कम एक पखवाड़े के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया .

कोविड-19 संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल तक है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ शनिवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को कम से कम दो सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने बैठक में बताया कि पंजाब सरकार ने एक मई तक कर्फ्यू लगाए रखने या पूरी तरह बंद लागू करने का पहले ही निर्णय ले लिया है. सभी शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे.

इन मुख्यमंत्रियों ने लिया भाग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए. संवाद में मुख्यमंत्रियों में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना के के. चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार आदि ने हिस्सा लिया.

भाषा के इनपुट के साथ

यह भी पढे़ं – 

3 जमातियों से मेरठ का हॉटस्पॉट बना देहली गेट, सील करने गई पुलिस पर पथराव

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 11, 2020, 4:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button